Kings XI Punjab will look Forward to keep their hope alive in the play-offs. But, It seems difficult as the team have 12 points but punjab is lagging behind in Run-rate. Lokesh rahul, Lone warrior of Punjab will try to continue their dominance over Bowlers. Young Mujeeb Ur Rahman might make a comeback in the team. Check out the possible playing XI of Punjab against Chennai Super Kings
रविवार को पुणे के मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ये मुकाबला काफी अहम है. अगर, प्लेऑफ में टीम को जगह बनानी है तो ये मैच हर हाल में जीतना होगा. साथ ही अश्विन को अच्छी किस्मत की भी जरूरत है. टीम सिर्फ रनरेट के आधार पर अंक तालिका में सातवें नम्बर पर है. वहीं, खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो लोकेश राहुल को छोड़ दे तो किसी भी बल्लेबाज ने अपने बल्ले से अच्छे रन नहीं बनाए हैं. क्रिस गेल जरुर शुरूआती के मैचों में चले थे. गेंदबाजी विभाग में एंड्रयू टाय और मुजीब उर रहमान के अलावा किसी भी गेंदबाज में निरंतरता नहीं दिखी. इसलिए जरूरत है लीग के आखिरी मैच में टीम अपना पूरा दमखम झोंक दे.